भोपाल, राजधानी के कोलार क्षेत्र में गेहूंखेड़ा डी मार्ट से लेकर हिनौतिया आलम तक निकलने वाली नहर को पक्का किया जा रहा है। करीब 2 माह से यहाँ काम चल रहा है 4 दिन पहले निजी होटल के पास नहर की दीवारों को बनाया गया था। दोनों तरफ सड़क का निर्माण कार्य चालू था। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात अचानक धंस गई । पक्की नहर का करीब 25 मीटर एरिया धंस गया। रहवासी आरोप है की एक बड़ा भ्रष्टाचार है। नहर में पानी भरा हुआ था उसमें माल डालकर जल्दबाजी में नहर की दीवार बना दी गई है। यहां पर निर्माण एजेंसी ने सिर्फ दिखावे के लिए नहर के ऊपरी हिस्से में लोहे की छड़ें लगा रहा था, नीचे वाले स्थान पर निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है। इस कारण यह पक्की नहर धंस गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। अब इस मामले में लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग तत्काल जांच कराने की बात कह रहा है।
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले जल संसाधन विभाग ने नहर को पक्का करने के लिए करीब 7 करोड़ 04 लाख रुपए के टेंडर निकाला था। इसके बाद इस काम को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया था। कोलार के गेहूंखेड़ा, प्रियंका नगर, चीचली गांव, हिनोतिया आलम में यह काम हो रहा है।
घटना की जांच करने पहुँचे इंजीनियर और अधिकारियों ने बताया की रातों रात बाजू में बने होटल वाले ने सीवेज की लाइन सड़क के उस पार बने सीवेज होल से जोड़ने के लिए जेसीबी से निर्माणाधीन सड़क की खुदाई की, नई बनी नहर की बॉल में छेद कर पाइप डाला दिया जिससे नहर में दरार आई। इस दौरान प्रियंका नगर तरफ जा रही सीवेज मैन लाइन में छेद हो गया जिससे पानी का तेज रिसाव हुआ, प्रेसर बना और निर्माणाधीन हिस्से की दीवार ढह गई।
घटना की एफआईआर के लिए दिया आवेदन
विभाग द्वारा कोलार थाने में एफआईआर दर्ज करने दिए गए आवेदन में लिखा गया है लोक निर्माण विभाग द्वारा डी मार्ट से हिनोतिया आलम तक नहर के दोनो तरह लिंक सड़क का निर्माण एवं नहर का चैनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है गत रात्रि में प्राईड होटल के सामने होटल प्रबंधन द्वारा सीवेज पानी आदि की सप्लाई हेतु विभाग की बगैर अनुमति के अवैध रूप से मशीन के द्वारा पक्की रोड को तोड़ दिया गया है जिससे लगभग 6-8 लाख का नुकसान हो गया है एवं यातायात भी बाधित हो रहा है साथ ही नहर में पानी छोड़ा जाता है