HomeBhopal-SamacharKolar road to bhopal railway station: ऐलिवेटेड के माध्यम से कोलार...
Kolar road to bhopal railway station: ऐलिवेटेड के माध्यम से कोलार क्षेत्र को वाया चुनाभट्टी-चारइमली-वल्लभ भवन-जहाँगीराबाद-भारत टॉकीज से भोपाल स्टेशन तक जोड़ने की तैयारी
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गड़करी से मिले विधायक रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा की माँग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अधिकारियों को दिये प्रस्ताव बनाने के निर्देश
विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भेंट कर कोलार रोड से वाया चूनाभट्टी-चारइमली-वल्लभ भवन-जहाँगीराबाद-भारत टॉकीज होते हुए भोपाल स्टेशन तक एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण का आग्रह किया
साथ ही अयोध्या बायपास को एलिवेटेड के माध्यम से वाया जम्बूरी मैदान-अवधपुरी-कटारा होते हुए भोपाल बायपास को जोड़े जाने एवं आशाराम चौराहे से एयरपोर्ट तक ऐलिवेटेड निर्माण एवं गांधीनगर मुख्य मार्ग को कम से कम 8 लेन किए जाने की माँग भी की।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही संबंधी निर्देश संबंधितों को प्रदान करेंगे।
विधायक रामेश्वर शर्मा में बताया कि कोलार मुख्य मार्ग को सिक्स लेन किया जा रहा है परन्तु तेज़ी से विकसित हो रहे कोलार क्षेत्र में आबादी का विस्तार ओर तेज़ी से होगा ज्ञात हो कि भोपाल में कोलार ही ऐसा क्षेत्र है जहां प्लानिंग एरिया की 7500 हज़ार हेक्टेयर भूमि रिक्त है। सिक्स लेन निर्माण से यहाँ तेज़ी से निर्माण कार्य जारी है।
मेट्रो भी इसी एलिवेटेड से दौड़ेगी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चूँकि यह डबल डेकर ऐलिवेटेड होगा इस प्रस्तावित एलिवेटेड का उपयोग मेट्रो के संचालन के लिए भी किया जाएगा।
रिंग रोड से भी जुड़ेगा यह एलिवेडेड
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोलार से चुनाभट्टी- लिंक रोड-वल्लभ भवन-जहाँगीराबाद से भोपाल स्टेशन को जोड़ने वाला यह एलिवेटेड 3 हज़ार करोड़ से बनने वाले भोपाल के पश्चिमी रिंग रोड से भी जुड़ेगा।
इसलिए छोड़ा गया था 3.5 मीटर का मीडियन
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार सिक्स लेन के मध्य 3.5 मीटर का मीडियन इसी लिये छोड़ा गया था जिससे भविष्य में यहाँ ऐलिवेटेड का निर्माण किया जा सके। इस मीडियन में ही एलिवटेड के पीयर्स का निर्माण आसानी से किया जा सकेगा।