बसंत पंचमी के अवसर पर मोची समाज के लोगों का हुआ सम्मान

भोपाल। शहर में अधिकांश समाज के लोग अपने काम की कला को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मोची समाज के लोग आज भी पुरानी व्यवस्थाओं के हिसाब से काम कर रहे हैं। बसंत पंचमी के उपलक्ष में बुधवार को कोलार स्थित सर्वधर्म कॉलोनी में दो दर्जन से अधिक मोची समाज के बंधुओं का पांव पखारकर चरण पादुका पहनाकर सम्मान किया गया।

Kolar road bhopalयह सम्मान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर परिषद सदस्य, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र यति के नेतृत्व में किया गया साथ ही कोलार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह जी, चेतन जुमनानी ,अखिलेश शुक्ला , पार्थ पाटीदार, राजीव दीक्षित, सरदार सिंह सहित रहवासी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी मोची बंधुओं को उनके कामकाज में उपयोग होने वाली सामागी की पूरी किट प्रदान की गई, ताकि मोची बंधु स्वरोजगार योजना के तहत अपने कामकाज को आगे बढ़ाएं और समाज में बेहतर स्थान से खड़े हो सके। सभी बंधुओ को एमआईएससी सदस्य रविंद्र यति के द्वारा यह भेंट प्रदान की गई।

Previous articleCongress News: कमलनाथ का नाम नहीं , अजय माकन को कर्नाटक से उतारा; कांग्रेस के अब तक 9 राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान
Next articleKolar road to bhopal railway station: ऐलिवेटेड के माध्यम से कोलार क्षेत्र को वाया चुनाभट्टी-चारइमली-वल्लभ भवन-जहाँगीराबाद-भारत टॉकीज से भोपाल स्टेशन तक जोड़ने की तैयारी