ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, रामेश्वर शर्मा ने माना राष्ट्र भक्तों का आभार

kolar road bhopal
  • राजधानी में 25 KM तिरंगा यात्रा मार्ग में लाखों की संख्या में लहराये तिरंगे
  • कोलार से शुरू हुई 25 KM लम्बी तिरंगा यात्रा, राष्ट्र भक्तों का रैला उमड़ा
  • 15 हज़ार वाहन से ज्यादा वाहन
  • 50 हज़ार से ज्यादा राष्ट्र भक्तों का समूह यात्रा में शामिल
  • आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे अनेकों राष्ट्रभक्त
  • महिला शक्ति अभूतपूर्व उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुई
  • NCC छात्रों के उपस्थिति, आकर्षक बैंड-बाजा टीम, संस्कृति मंत्रालय CRPF की टीम राष्ट्र भक्तों को ऊर्जा प्रदान कर रही थी.
  • एक साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की युवा टोलियां हुई शामिल, लगे आकर्षक नारे

अखण्ड भारत का सपना पूरा होगा, लाहौर में भी तिरंगा फहरेगा- रामेश्वर शर्मा

अखण्ड भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में रविवार को आयोजित कर्मश्री की  तिरंगा यात्रा को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा कहा जाए तो अतिशयोक्ति नही होगी । विधायक हुज़ूर एवं कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में 15 हज़ार से ज्यादा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ 50 हज़ार से ज्यादा देश भक्त इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए । मुखर्जी नगर कोलार से संत हिरदाराम नगर तक लगभग 25 किलोमीटर की इस यात्रा में सेकड़ौ स्थानों पर हज़ारो नागरिको द्वारा तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया.

 

हर घर तिरंगा अभियान ने पूरे भारत को एक रंग में रंग दिया है, मोदी जी का धन्यवाद- रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का आव्हान करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बारंबार आभार करते है । हर घर तिरंगा अभियान का ही प्रतिफल है कि आज सम्पूर्ण भारत वर्ष तिरंगे के तीन रंगों में रंगा हुआ है । आज़ादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराने का जो अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को दिया वह निश्चित रूप से अनुकरणीय है ।

तिरंगा यात्रा के प्रारम्भ स्थान मदर टेरेसा पर उपस्थित हज़ारो राष्ट्र भक्तों को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त को सत्ता के लोभियों ने भारत का विभाजन कर पाकिस्तान बना दिया । शर्मा ने कहा यह विभाजन हमे स्वीकार्य नही है । उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर शहीद भगत सिंह का जन्म हुआ जो आज पाकिस्तान में है वहाँ भी और लाहौर में हम तिरंगा फहराएंगे ।

भोपाल के 300 गांवों और सैकड़ो बस्तियों – क्षेत्रों से जुटे राष्ट्रभक्त

भोपाल की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्था कर्मके तत्वाधान में रविवार को निकाली गयी विशाल तिरंगा यात्रा में भोपाल का ऐसा कोई क्षेत्र वंचित नही होगा जहाँ से राष्ट्रभक्त इस तिरंगा यात्रा में शामिल नही हुए । भोपाल के लगभग 300 गांवों, सेकड़ौ बस्तियों एवं क्षेत्रो से लगभग 50 हज़ार राष्ट्रभक्त इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए ।

रामेश्वर शर्मा ने माना राष्ट्र भक्तों का आभार, बोले राष्ट्रवाद का यह ज्वार भारत को विश्व गुरु बनाएगा

हर घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में भोपाल में निकाली गयी विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हज़ारो राष्ट्र भक्तों का विधायक शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति आप सभी का यह स्नेह प्रेम भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा । शर्मा ने कहा कि सेकड़ौ स्थानों पर हज़ारो की संख्या में पधार कर स्वप्रेरणा से तिरंगा यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत करने वाले सभी नागरिक बन्धुओ का आभार ।

Previous articleवन पीस में उर्वशी रौतेला का कातिलाना अंदाज
Next articleपीएम मोदी ने लाल किले से पंच प्रणों का अलख जगाया