इस बार हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा त्यौहार को देखते हुए मोहन सरकार ने 11वीं किस्त की राशि 10 अप्रैल की बजाय 5 अप्रैल को जारी करने का फैसला किया है।
5 अप्रैल को आएगी लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना के नियम के तहत, हर महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार 10 अप्रैल की बजाय 5 अप्रैल को 11वीं किस्त भेजी जाएगी । सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस बार तय तारीख से 5 दिन पहले ही महिलाओं को 11वी किस्त का पैसा भेजा जाएगा। इससे पहले पिछले साल विधानसभा चुनाव के कारण 10 अक्टूबर की बजाय 4 अक्टूबर को यानि छह दिन पहले ही किस्त जारी कर दी गई थी, वही रक्षा बंधन और होली पर भी समय से पहले किस्त जारी हुई थी।बीते महीने 10वीं किस्त होली को देखते हुए 10 की जगह 1 मार्च को जारी की गई थी।