आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

गयाना : शुक्रवार, जून 28, 2024/ भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। कल रात गुयाना में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जिसके बाद भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए वहीं, रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद के खाते में एक-एक विकेट आया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16 ओवर चार गेंद में केवल 103 रनों पर ढेर हो गई। हैरी ब्रुक ने अपनी टीम के लिए 19 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल में भारतीय टीम कल बारबाडोस में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।

 

Previous articleकर्मचारियों, अधिकारियों को वायरलैस सुविधा मिली, प्रतिमाह आपूर्ति की होगी समीक्षा
Next articleमप्र में तीन-सी कर्ज, क्राईम और करप्शन की सरकार है : जीतू पटवारी