स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता

भोपाल, पोषण माह के अंतर्गत बाबा नगर आंगनवाड़ी में 26th सितंबर 2022 को स्वस्थ बालक – बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में 6 माह से 6 वर्ष तक के 30 बच्चे उपस्थित थे, स्वास्थ्य के अलग अलग मापदण्ड जैसे मानसिक शारीरिक माप एवं वृद्धि निगरानी, आंगनवाड़ी में नियमित उपस्थिति, साफ सफाई व स्वच्छता, साफ धुले कपड़े पहनना, नियमित हाथ धुलाई, व्यवहार, नियमित हेयर कट संबंधित व्यवहार, पोषण की स्थिति, सही समय पर टीकाकरण, क्रमिक नाशक दवा का सेवन, हर महीने THR लेना आदि के अनुसार 30 बच्चों में से 6 बच्चों को चुनकर उन्हें उपहार दिया गया
विभाग से ANM सुषमा मंडल और सृष्टि साथ ही आशा कार्यकर्ता व मन्नत सोशल वेलफेयर सोसाइटी की टीम उपस्थित थी। ANM सुषमा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं टीम मन्नत वेलफेयर द्वारा सभी से नियमित रूप से आंगनवाड़ी आके जांच करवाने, पौष्टिक आहार के साथ साथ आयरन आदि की दवाएं लेने के लिए प्रेरित किया गया अंत में टीम मन्नत वेलफेयर की ओर से सभी बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए।

Previous articleकरंज, बादाम और सागौन के मुख्यमंत्री चौहान ने पौधे लगाए
Next articleपीएम मोदी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में होंगे शामिल