सोना, चांदी के भाव में त्योहारों से पहले आई भारी गिराव
धनतेरस-दीपावली से पहले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी 10 अक्टूबर की सुबह, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 51,317 रुपये हो गई है। इस तरह 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना, 448 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 58 हजार से करीब आ गई है। इस तरह चांदी की कीमतों में 2,074 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
995 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना – 51,112 रुपये
916 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना – 47,006 रुपये
750 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना – 38,488 रुपये
585 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना – 30,020 रुपये
999 प्योरिटी, एक किलो चांदी – 58,774 रुपये
आपको बता दें कि सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है। इसलिए खरीदते वक्त इसका ख्याल रखें। वहीं शहरों के मुताबिक रेट में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। अगर सोने के टाइप की बात करें, तो 24 कैरेट गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं। इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड कहा जाता है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड में 91.67 प्रतिशत सोना, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत सोना, 18 कैरेट में 75 प्रतिशत और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है।