भोपाल, हुजूर विधानसभा के सबसे तेज विकसित होते क्षेत्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग के 6 लेन बनाने की विधिवत शुरुआत 29 अक्टूबर को होगी। CM शिवराज सिंह चौहान भूमिपूजन करेंगे।
बताया जा रहा है यह शहर का पहला सीमेंट क्रांकीट सिक्स लेन प्रोजेक्ट है, जो कुल 233 करोड़ रुपए की लागत से 11Km लंबा होगा। डिवाइडर, लाइटिंग, फुटपॉथ, हाईटेक ट्रैफिक मॉनिटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि इस सिक्सलेन पर होंगे। 12 महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार कोलार के विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ले रहे है उन्हें निर्देशित भी करते रहते है। उन्होंने मीडिया मित्रों से चर्चा में बताया अधिकारी से कहा गया है 6 लेन भूमिपूजन से पहले वैकल्पिक मार्गों को बेहतर कर लिया जाए। ताकि, सड़क निर्माण के समय ट्रैफिक नहीं रुके। इस बीच आने वाले त्योहार आदि को लेकर ट्रैफिक प्लान की सूचना भी जारी करें। वहीं, सीवेज, पानी और बिजली की लाइनों को लेकर टीम बनाई गई है, जो गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच लाइन बिछाने के संबंध में सर्वे करेंगे। ताकि, सड़क बनने के बाद उसे खोदने की जरूरत न पड़े।
ब्रिज के काम की शुरुआती रफ्तार धीमी
प्रोजेक्ट के अलावा सर्व-धर्म ब्रिज से जुड़कर ही एक और ब्रिज 5 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसका पिछले महीने ही भूमिपूजन होने के बाद अब तक दो पीलर डालने के लिए गड्डो को खोदने कार्य हुआ है,, कलियासोत से सट कर बनी इमारतों से निकलने वाले सीवेज के लिए नली का निर्माण कार्य ही हुआ है। हालांकि, बारिश के चलते कलियासोत के बार बार फाटक खुलने से काम में रुकावट आई है।