कांन्हा कुंज की नई कार्यकारिणी घोषित, राहुल-भूपेश को मिली नई जिम्मेदारी

 

भोपाल, उपनगर की चर्चित वार्ड 81 में आने वाली रहवासी कॉलोनी में कांन्हा कुंज रहवासी कल्याण समिति की नई कार्यकारिणी की 26 फरवरी को घोषित की गई। अध्यक्ष वी के एस परिहार ने लेटर जारी सूची जारी की। श्रीमती अनुराधा शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल बबेले उपाध्यक्ष, भूपेश लोखंडे सचिव, राकेश टितरिया कोषाध्यक्ष, राजेंद्र माथुर संगठन सचिव, हंसा सक्सेना सह सचिव, रामगोपाल मिश्रा, शशिकांत शुक्ला, के टी अशोक, पद्मेश श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, अरुण पांडे को सदस्य बनाया गया है।

Previous articleशिवमोगा एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
Next articleदिल दहला देने वाली कहानी है रानी मुखर्जी की अगली फिल्म