बैंकों का बदलेगा समय, अब खुलेंगे इतने बजे

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय बैंकों के समय में बदलाव किया जा रहा है। 1 जनवरी 2025 से बैंकों के खुलने का समय बदल जाएगा। प्रदेश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में अब एक जैसा समय रहेगा। ग्राहकों को सहूलियत मिले इसके लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने यह फैसला लिया है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था। जिसके बाद प्रस्ताव को मुख्य सचिव अनुराग जैन के समक्ष रखा गया। जिसके बाद बैंकों के समय में बदलाव का फैसला लिया गया और निर्देश जारी किए गए।

अब ये रहेगा समय

आपको बता दें कि 1 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का समय बदल जाएगा। प्रदेश के सभी बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। पहले कुछ बैंकों के खुलने का समय सुबह 10 और कुछ बैंकों का समय 10 बजकर 30 मिनट था। तो कुछ बैंक 11 बजे भी खुलते थे, लेकिन अब सभी बैंक सुबह 10 बजे खुला करेंगे। हालांकि कुछ बैंकों के समय में थोड़ी छूट दी जा सकती है।

Previous article8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को बनाया जाएगा मेट्रोपोलिटन सिटी
Next article3 करोड़ की लागत से बनेगी आधुनिक रेलवे लॉन्ड्री