सैकडों भाजपा कार्यकर्ता जुटे “भव्य भूमिपूजन” की तैयारी में

भोपाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बनाने जा रही कोलार उपनगर में राजधानी की सबसे बड़ी सीमेंट-कॉन्क्रीट से बनने वाली 15 किलोमीटर लंबी और 35 मीटर चौड़ी, लागत 233 करोड़ से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन शनिवार 29 अक्टूबर को होने जा रहा है।

Six lane road kolar

 

नेताओं से लेकर हजारों कार्यकर्ता भूमिपूजन को सफल बनाने घर घर, मोहल्ल मोहल्ल आमंत्रण पत्र बंटाते देखे गये।

कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा होने जा रहे भूमिपूजन कार्यक्रम में लगभग 8000-8500 कार्यकर्ता आने की उम्मीद है।

हॉकर्स व्यापारी संघ देगा ज्ञापन

सिक्स लेन निर्माण से प्रभावित होने जा रहे ठेला, गुमटी, पथ विक्रताओं की उचित व्यवस्था की मांग करने के लिए रत्नेश उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारी सोपेंगे ज्ञापन

Previous articleजैत में निर्माणाधीन नर्मदा घाट का मुख्यमंत्री चौहान ने निरीक्षण किया
Next articleअनुकंपा नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 17 साल बाद निर्णय सुनाया