किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार से  होगी जारी

किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार से  होगी जारी

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भागलपुर का दौरा प पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त किसानों के खातों में डालेंगे। इस दौरान वह 22,000 करोड़ की राशि 9.8 करोड़ किसानों को देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया के रास्ते भागलपुर पहुंचेंगे। इस दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद होंगे ये नेता

प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान सहित बिहार के एनडीए के सभी नेता मौजूद होंगे।

कार्यक्रम की समीक्षा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ही बिहार पहुंच गए थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडेय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को जांचा। उन्होंने हवाई अड्डे पर बने मंच व स्टॉल का निरीक्षण किया। प्रशासन से पूरी व्यवस्था की जानकारी ली।

Previous articleग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया 
Next articleश्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के भीतर फंसे लोगों तक अब तक पहुंचा नहीं जा सका