दिल्ली सरकार देगी गरीब महिलाओं को 2500 रुपये
दिल्ली सरकार ने गरीब महिलाओं को 2 हजार 500 रुपये देने के लिये महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें इस योजना को स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना लागू करने के लिये 5 हजार 100 करोड रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समृद्धि योजना की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिये जल्द ही एक पोर्टल खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा और संपन्नता सुनिश्चित करने के लिये काम करेगी।