भोपाल, उपनगर कोलार में डेंगू लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम रहवासियों बस्तियों, संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है। अधिकारियों ने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्था होलीक्रास स्कूल में डेंगू के लार्वा मिलने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी की टंकियों में लार्वा पाए जाने पर टीम ने प्रबंधन को पानी की टंकियों की करने, पानी जमा न होने देने की सख्त चेतावनी दी है। इस स्कूल में करीब 15 सौ बच्चे पढ़ाई करते हैं।
मालूम हो कि शहर में इस सीजन में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे दलों द्वारा निरीक्षण करने के साथ ही लार्वा मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। सर्वे दल को डेंगू संक्रमित परिवारों से जानकारी मिली थी कि उनके बच्चे होलीक्रास स्कूल में पढ़ते हैं। टीम ने स्कूल का सर्वे कर लार्वा नष्ट करने के साथ ही स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव के उपाय एवं लार्वा नष्ट करने के संबंध में जानकारी भी दी।
स्कूलों में साफ-सफाई रखी जाए, कहीं भी पानी जमा न होने दें, इसके निर्देश दिए गए हैं। अभिभावकों से आग्रह कर रहे हैं कि वे बच्चों को फुल आस्तीन के शर्ट पहनाकर स्कूल भेजें – नितिन सक्सेना, डीईओ, भोपाल
किसी भी घर में मलेरिया, डेंगू के मरीज मिलने पर आसपास के घरों में भी लार्वा जांच के साथ रक्त पट्टिका बनाई जा रही हैं। सभी शासकीय अस्पतालों में निशुल्क जांच और दवा उपलब्ध करवाई गई है। अखिलेश दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी, भोपाल