विदिशा के वरिष्ठजन शिर्डी और द्वारिका तीर्थ यात्रा पर जायेंगे

भोपाल: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा जिले के तीर्थयात्री शिर्डी और द्वारका तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने बताया कि शिर्डी दर्शन के लिए कुल तीन सौ तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से दो फरवरी को रवाना होंगे और पांच फरवरी को वापिस आएंगे। द्वारका तीर्थ दर्शन के लिए 350 तीर्थ यात्री 24 मार्च को रवाना होंगे और 29 मार्च को दर्शन उपरांत विदिशा पहुंचेगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नोडल अधिकारी ने बताया कि शिरडी तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 21 जनवरी तथा द्वारका तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री अपने आवेदन 13 मार्च तक जमा कर सकेंगे। योजना में नवीन संशोधन किया गया है जिसके अनुसार अब पति पत्नी और सहायक आवेदन करता है तो वह एक ही कालम में समुचित जानकारी अंकित करेंगे ताकि चयन के दौरान तीनों का एक साथ चयन हो अथवा ना होने की स्थिति स्पष्ट हो सके । गौरतलब है कि अभी अलग-अलग आवेदन भरने के कारण कई बार पति-पत्नी में से किसी एक का चयन हो जाता था दूसरा साथ में नहीं जा पाता था ऐसी परिस्थिति से निजात दिलाने हेतु नई प्रक्रिया क्रियान्वित की गई है।

Previous articleAdani Group की ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक और कामयाबी
Next articleगृह प्रवेश खरमास खत्म होते ही शुरू