कोलार में दिखने लगा है चुनावी रंग

भोपाल, हुजूर विधानसभा के सबसे चर्चित और हमेशा राजनीतिक मंचो पर चर्चा में रहने वाला राजधानी भोपाल का उपनगर कोलार में चुनावी तैयारियां दिखने लगी है उपनगर के शहरी आबादी वाले वार्ड 80 से गुड्डू भदौरिया, वार्ड 83 से रविन्द्र यति भाजपा की तरफ से जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गए है जहां रविंद्र यति धार्मिक आयोजन, कॉलोनी-सोसायटी मीटिंगों में लगातर पहुँच रहे है वही गुड्डू भदौरिया वार्ड 80 में धार्मिक आयोजन, मोहल्ला बैठकों के साथ विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं पर बैनर पोस्ट से भी भारी पड़ रहे है।

हाल ही सर्वधर्म पुल और बंजारी में गणतंत्र दिवस की बधाई वाले बैनर लगाकर उन्होंने पूरे क्षेत्र में भाजपा के लिए बाजी मार ली है। कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ तो ये आरोप लगा रहे है की ये बैनर पोस्टर उनके द्वारा हर वर्ष होने वाले माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम कल कमजोर करने के लिए लगाये गए है।

वही वार्ड 81 और 82 में वर्तमान पार्षद अभी जनता के बीच एक्टिव नही हुए है अभी केवल भाजपा पार्टी की गाइड से आने वाले आयोजनों तक सीमित होकर कार्य कर रहे है। इन वार्डो की जनता का आरोप है हमें अभी भी सभी कार्यों के लिए विधायक ऑफिस की मदद लेना होती है। पार्षद काम नही कर रहे है।

छोटे छोटे समूह में कांग्रेस कार्यकर्ता चाय बैठ जमाकर दिनभर कांग्रेस संगठन को कोसने और लापता हो चुके निगम चुनाव में टिकिटधारी प्रत्याशियों सहित उनके प्रस्तावकों को टारगेट कर कांग्रेस की निष्क्रियता को जिम्मेदार बता रहे है।

Previous articleराहु-केतु वक्री चाल चलने के कारण चार राशि वाले हो जाएं सर्तक, होगा आर्थिक नुकसान
Next articleअब जिला पंचायत अध्यक्षों को भी मिलेगी राज्य मंत्री की सुविधाएं