भारी बारिश के बीच कोलार में ध्वजारोहण

भोपाल, उपनगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार रोड पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दिनभर जारी बारिश के बीच पूरी उमंग उत्साह के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस व्यापरिक केन्द्रों से लेकर स्कूल, अस्पातल, पुलिस थाना, कॉलोनियों में मनाया। नगर निगम सफाई कर्मचारी के द्वारा महाबली नगर में ध्वजारोहण किया गया।

कोलार थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण

प्रथम एजुकेशन फ़ाउंडेशन में ध्वजारोहण किया जिसमें कोलार थाना प्रभारी श्री चंद्रकांत पटेल एवं फ़ाउंडेशन के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Kolar-road-police

गणपति एनक्लेव में हुआ झंडा वंदन

कृष्णा कॉम्प्लेक्स बी-ब्लॉक में बाल टोली द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया क्षेत्र के निवासी समाजसेवी पंकज गजभिये ने बताया ॐ कृष्णा गणपति रहवासी कल्याण समिति गणपति एन्क्लेव कोलार रोड भोपाल द्वारा 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के तारतम्य में ध्वजा रोहण किया गया।

Ganapati enclave kolar road

आज स्वतंत्रता दिवस आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर वार्ड 80 की पार्षद श्रीमती सुनीता गुड्डू भदोरिया के द्वारा नगर निगम वार्ड कार्यालय 80, महाबली नगर, साईं नाथ कॉलोनी, मुरैना गजक महाबली, सागर कुंज काम्प्लेक्स व्यापारी वन्धुओ, अमरनाथ कॉलोनी, नेताजी कॉलोनी, फार्च्यून एस्टेट 2, शालीमार गार्डन, शासकीय प्राथमिक विद्यालय दामखेड़ा में ध्वजारोहण किया गया

Guddu-bhadoria

पार्षद ज्योति मिश्रा द्वारा वार्ड.82 कार्यालय, सर्वधर्म बी-सेक्टर कल्पना चावला पार्क, शिरडीपुरम सी-सेक्टर राधाकृष्ण मंदिर, प्राथमिक शाला बंजारी, सागर प्रीमियम टावर 2, दानिश कुंज सहित अनेक स्थान पर ध्वजारोहण

Jyoti-mishra-kolar-road

वार्ड 81 के नवीन हाई स्कूल बैरागढ़ चिचली, भोपा नगरी के प्राथमिक शाला में शिक्षकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया, वंदना नगर, कान्हाकुंज फेस 2, जानकी एन्क्लेव परिसर आदि स्थान पर रहवासियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Jyoti mishra kolar road

बीमाकुंज स्थित भारत आर्केड परिसर में व्यापारी बंधुओं ने तिरंगा फहराया गया।

R k patel kolar road

फाइन एवेन्यू-2 बाल उद्यान में महिला शक्ति के नेतृत्व में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

Fine avenue kolar road bhopal

Previous articleकोलार के कटियार मार्केट में हुआ ध्वजारोहण
Next articleडॉ पी सी कोठारी डायमंड ऑफ डिस्ट्रिक्ट के अवार्ड से सम्मानित हुए