कोलार मे हुआ गाँधी चौपाल का आयोजन

 

 

भोपाल, उपनगर कोलार क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर 40-झुग्गी, सनखेडी वार्ड 83 में गाँधी चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सचिन वत्स, अरूण श्रीवास्तव ने केक, बिस्किट बच्चों में बंटे उन्होंने बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शिक्षण सामग्री भी वितरित की। गाँधी चौपाल के आयोजक बहादुर सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए प्राथर्ना की। कार्यक्रम में नीतू पटेल, रश्मि मणी, महेश पाटीदार, मालवीय, आर.के.पटेल, तरूवर सिंह, संजय राजपूत एवं रहवासी उपस्थित रहें।

Previous articleमध्यप्रदेश में सबसे चर्चित विषय Ladli Bahana Yojana, घर घर चर्चा
Next articleराहुल राठौड़ ने दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर लिया कुपोषित बच्चियों के इलाज में आर्थिक मदद देने का प्रण