जनभागीदारी अध्यक्ष अनूप सिंह बैस ने पदभार ग्रहण किया

भोपाल, राजधानी के सबसे बड़े उपनगर कोलार स्थित शासकीय डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोलार रोड जनभागीदारी समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. संजय तेलंग, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के प्रभारी डा. एसडी सिंह, डा. राजेश श्रीवास्तव, डा. सुधांशुधर द्विवेदी, डा. केके मिश्रा, डॉ. सतीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। विधायक शर्मा ने कहा कि कोलार क्षेत्र के अशासकीय/ शासकीय विद्यालयों/ शासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों से आने वाले गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही उन्होंने इन कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। आभार डा. एसके मल्होत्रा के द्वारा किया गया।

Previous articleस्वामी विवेकानंद की जयंती पर मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार
Next articleकोलार में पतंग उत्सव 15 जनवरी को रंग बिरंगी पतंगों से सजेगा आसमान