4 मई से शुरू होगी आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा

4 मई से शुरू होगी आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने प्रसिद्ध आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा का कार्यक्रम तय कर दिया है। इस साल यह यात्रा 4 मई से शुरू होगी। यात्रा की आनलाइन व आफलाइन बु¨कग भी शुरू हो गई है। केएमवीएन की ओर से आदि कैलास यात्रा 2023 का संचालन चार मई से नवंबर तक किया जाएगा। केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि यात्रा के लिए बु¨कग प्रक्रिया शुरू की गई है। मई और जून में यात्रा के 20 दल रवाना किए जाएंगे। प्रत्येक दल में 40 यात्री शामिल होंगे। यात्रा को सुविधापूर्ण और बेहतर बनाने के लिए यात्रा रूट के सभी अतिथि विश्राम गृहों के प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया गया है।

दो पैकेज में होगी यात्रा, किराया 45 हजार रुपए

 

यात्रा में जाने वाले यात्रियों के लिए दो पैकेज बनाए गए हैं। इसमें काठगोदाम से पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलास व ओम पर्वत तक सात रात्रि व आठ दिवस का पैकेज है, जिसका किराया 45,000 रुपये प्रति यात्री है। जबकि धारचूला (पिथौरागढ़) से आने-जाने का चार रात्रि और पांच दिवस का पैकेज प्रति यात्री 35000 रुपये रखा गया है। इसमें केएमवीएन की ओर से आवास, भोजन, परिवहन गाइड आदि सुविधाएं शामिल रहेंगी।

Previous articleगुजरात के रोजगार मेले में पीएम मोदी ने युवाओं को दिया सन्देश
Next articleइन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि, बुखार, गले में खांसी, शरीर में दर्द लक्षण