खाटू श्याम मंदिर द्वारा निकाली जायेगी भगवा यात्रा भोपाल, उपनगर कोलार में श्री हनुमान गणेश एवं दुर्गा सेवा उत्सव समिति खाटू श्याम मंदिर सर्वधर्म द्वारा हर वर्ष भगवा यात्रा आयोजित करती है। इस बार भी 5 अप्रैल शाम को 4:30 से यात्रा निकाली जायेगी।