साल 2025 तक भारत में खत्म होगी टीबी-पी एम मोदी 

साल 2025 तक भारत में खत्म होगी टीबी-पी एम मोदी

प्रदेश के 24 लाख विद्यार्थी शनिवार से शुरू होने वाली पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश में 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बच्चों को सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। भोपाल जिले में 201 केंद्रों पर 78 हजार बच्चे शामिल होंगे। कुछ परीक्षा केंद्र आठ से 10 किमी दूरी तक बनाए गए हैं। पांचवीं का पहला प्रश्नपत्र प्रथम भाषा-विशिष्ठ हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का होगा। वहीं, आठवीं का पहला पेपर विज्ञान का होगा।

इस परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जिला परियोजना समन्वयकों की आनलाइन वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। प्रमुख सचिव शमी ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किए कि किसी भी कारणवश कोई भी बच्चा परीक्षा से वंचित न रह पाए। 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च से प्रारंभ होकर तीन अप्रैल तक आयोजित होंगी।

Previous articleतीसरी बार पिता बने आतिफ असलम
Next articleचुनावी साल: पुलिस विभाग में बड़ा फेलबदल