मानहानि केस में राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक मिली जमानत, 3 मई को होगी अगली सुनवाई

राहुल गांधी ने सूरत सेशंस कोर्ट में आज (सोमवार) को दो अर्जी लगाई। एक मानहानि मामले में मिली सजा को रद्द करने और दूसरी अर्जी में रेगुलर बेल मांगी थी। अब अर्जी पर सुनवाई 13 अप्रैल और सजा रद्द करने पर 3 मई को अगली सुनवाई होगी। अपील करने के लिए राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा सूरत पहुंची।

इससे पहले सुबह करीब 10 बजे सोनिया गांधी राहुल से मिलने उनके घर पहुंची। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष से मिलने के 1 घंटे बाद राहुल गांधी सूरत के लिए रवाना हो गए। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी सूरत पहुंचे।

Previous articleटीम इंडिया के बाद आईपीएल में भी कप्तान रोहित के लिए नासूर बना ये खिलाड़ी, कोहली से ज्यादा लेता है सैलरी
Next articleआग में भुट्टा सेंकते वक्त आप भी फेंक देते हैं इसके रेशे? ये 5 फायदे नहीं उठा पाएंगे आप