प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की मुलाक़ात

 

दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ आर्थिक सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इस दौरान वांगचुक मोदी की कई बातों से सहमत भी नजर आए. बताया जा रहा है कि ये वार्ता आगे के भविष्य को और सुनहरा करेगी. थिम्पू पर प्रभाव बढ़ाने के चीन के प्रयासों को लेकर नई दिल्ली की कुछ चिंताओं के बीच भूटान नरेश ने सोमवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की थी.

डोकलाम विवाद पर भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग की हाल की कुछ टिप्पणियों को लोगों ने पड़ोसी देश के चीन के करीब जाने के रूप में देखा थी, हालांकि भूटान ने कहा कि सीमा विवाद पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.

Previous articleमाफिया अतीक अहमद को लगा एक और झटका, बसपा ने फैसला लिया कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज से महापौर का चुनाव नहीं लड़ाएगी
Next articleकोलार में प्रिंटेड आकर्षक झंडे और समस्त पूजन सामग्री उपलब्ध है