कोलार में प्रिंटेड आकर्षक झंडे और समस्त पूजन सामग्री उपलब्ध है

भोपाल, उपनगर में श्रीहनुमान जन्मोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कोलार क्षेत्र में हर वार्ड में दर्जनों स्थानों में विशाल भंडारों का आयोजन होने जा रहा है। कई स्थानों पर श्रीमद्भागवत कथा, अखंड श्री रामायण पाठ हो रहे है। घरों और मन्दिरों को भी सजाया जा रहा है।

सम्पूर्ण पूजन एवं विवाह सामग्री

उपनगर में अभि पूजन सामग्री नयापुरा ललिता नगर मार्केट में तांबे-पितल के दीपक, छत्र , सिंहासन, तलवार, पीतल हनुमान गदा एवं पूजा में उपयोगी तांबे पीतल के सभी बर्तन, मंदिर घंटी, पीतल के सभी साइज में मंदिर में चढ़ाने के लिए उपलब्ध है।

 

Jande in kolar road

राम नवमी एवं हनुमान जयंती के लिए स्पेशल झंडे

राम दरबार, देवी जी , राधा किशन , एवं मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं की पोशाक एवं श्रृंगार, मार्बल मंदिर एवं वुडन मंदिर, अष्टधातु मूर्ति एवं मंदिर में स्थापना के लिए सभी साइज में मार्बल मूर्ति, धार्मिक पुस्तकें, जड़ी बूटियां, सर्टिफाइड राशी रत्न और रुद्राक्ष सहित हनुमान जी की पोशाक सभी साइज में और श्रृंगार मुकुट माला एवं चोले का सामान भी एक साथ एक स्थान पर उपलब्ध है।

 

Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की मुलाक़ात
Next articleराष्ट्रीय सेवा भारती के तीसरे सेवा संगम का शुभारंभ