अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

yogi adinth

 

लखनऊ, माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पहला बयान सामने आया है. सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर मंगलवार को बोलते हुए कहा कि पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यूपी बेहतरीन कानून व्वस्था की गारंटी देता है: सीएम योगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे, जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे, आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है.’ सीएम योगी ने आगे कहा, ‘अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है.’

Previous articleकांग्रेस के समय हुई जातिगत जनगणना की जानकारी जारी करने की मांग, अरुण यादव ने पूछा देश में पिछड़ों की आबादी 56 प्रतिशत से अधिक है, इनके लिए सरकार का एजेंड़ा क्या है?
Next articleब्लैक बैकलेस ड्रेस में Nora Fatehi ने मचाई सनसनी