मां कंकाली मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बनाने की मांग, कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा ने लिखा डीजीपी को पत्र

 

भोपाल। रायसेन जिले के गोदावरी क्षेत्र मां कंकाली धाम मंदिर में बीते दिनों चोरी का प्रयास करने वाले चोरों ने पुजारियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके चलते मंदिर पुजारियों में भय और रोष का वातावरण बना हुआ है। हालांकि इस मामले में उनका कहना है कि मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके चलते मंदिर में दरवाजे नहीं लग पाए हैं, जिससे यहां किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति सहज ही निर्मित हो सकती है। इसके पहले भी मां कंकाली मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, वही कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कंकाली मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बनाने की मांग की है। विष्णु विश्वकर्मा के अनुसार कंकाली मंदिर में चोरी करने के प्रयास में पुजारियों पर हमला करने की इस घटना कोई छोटी घटना नहीं है। रायसेन कलेक्टर खुद कंकाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं, इस प्रकार की घटनाएं प्रशासन की छवि पर दाग लगातीं हैं। विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि मंदिर के पुजारियों, मंदिर निर्माण में सेवाएं देने वाले श्रमिकों और सुदूर क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कंकाली मंदिर के समीप ही पुलिस चौकी बनाई जाना चाहिए।

Previous articleLADLI BEHNA YOJANA: एक करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया
Next articleक्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पर बनी बायोपिक ‘800’ की चर्चा