सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 को मंत्रिमंडल की मंजूरी

anurag-thakur

दिल्ली, सरकार सिनेमा जगत में बड़ी समस्या बन चुकी पायरेसी से निपटने के लिए सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 में इस पर अंकुश लगाने का प्रावधान करने जा रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।बैठक के बाद केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सिनेमा जगत में भयंकर रूप ले चुकी पायरेसी की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लेकर आ रही है। यह विधेयक संसद के आगामी सत्र में लाया जायेगा।

Previous articleमप्र में आनलाइन गेम पर नियंत्रण के लिए भी कानून बनेगा
Next article24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में पंचायत प्रतिनिधि और जन-प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे