ट्विटर में जल्द मिलेगी वॉइस, वीडियो चैट सुविधा: मस्क

tw

ट्विटर में जल्द मिलेगी वॉइस, वीडियो चैट सुविधा: मस्क
संयुक्त राष्ट्र, 10 मई, अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने बुधवार को घोषणा की कि ट्विटर एप पर जल्द ही वॉइस (आवाज) और वीडियो चैट की सुविधा मिलेगी। जिससे प्लेटफॉर्म के उपयोगकर्ता फोन नंबर प्रदान किए बिना कहीं भी लोगों से संपर्क कर सकेंगे। श्री मस्क ने ट्वीट किया, “जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकेंगे।”

Previous articleराष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किए
Next articleचार-पांच दिन एनएबी की हिरासत में रह सकते है इमरान