मणिपुर के हालत हो गये हैं बहुत खराब : भक्तचरण

bh

दिल्ली, 11 मई/ कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से राज्य में शांति बहाली के लिए तत्काल कदम उठाने, मृतक परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है । कांग्रेस के मणिपुर के प्रभारी भक्त चरण दास ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मणिपुर के हालत बहुत खराब हो गये हैं। हिंसा के कारण वहां लोग तबाह हो गए हैं और अपनों को खोने के बाद राहत शिविरों में रहने को विवश है लेकिन आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार हिंसा रोकने और शांति बहाली के कोई उपाय नहीं कर रही है।

Previous articleशिवराज ने किया मोबाइल बस ‘स्पेस ऑन व्हील्स’ का शुभारंभ
Next articleसुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिंदे सरकार को राहत