कोलार सिक्स लेन रोड निर्माण के लिए 24×7 घंटे वर्क होगा

 

भोपाल, उपनगर कोलार की लाइफ लाइन को सिक्स लेन रोड में बदलने का कार्य अब 24×7 घन्टे करने के सख्त निर्देश निर्माण एजेंसियों को देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने रात 12 बजे तक प्रशासनिक अमले के साथ निर्माण मार्ग में कोलार तिराहा, बौद्ध विहार, चुना भट्टी चौराहा, भोज विश्विद्यालय, सर्वधर्म, मंदाकनी चौराहा, डी मार्ट चौराहा , बैरागढ़ चीचली पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

एक दिन पहले मंगलवार को कोलार सिक्स लेन कि समीक्षा बैठक में 24 घंटे काम करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिए थे.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की 222 करोड़ से भोपाल का पहला सबसे लंबा कोलार सिक्स लेन बीच आबादी में बन रहा है. नागरिक इसमें भरपूर सहयोग कर रहें है इस लिए हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए की नागरिको को सिक्स लेन निर्माण के दौरान असुविधा न हो .

क्यों हुआ रात में भी निर्माण कार्य करने का निर्णय?

रात में इस मार्ग पर ट्रेफ़िक दवाब कम रहता है इसलिए रात में तेज़ी से काम करने में आसानी होगी .

एक तरफ की सड़क बंद होने पर ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा, क्या है प्लान?

PWD और पुलिस मिलकर ट्रेफ़िक डायवर्सन का प्लान बनाएगी और उसे सार्वजनिक करा जायेगा

रात को होने वाले कार्य

जहाँ जहाँ नये खंभे लग चुके हैं वहाँ के पुराने बिजली के खम्बों को हटायें जिससे निर्माण कार्य में और तेज़ी आये

रात में काम करने के लिए उजाले के लिए उपाय

नगर निगम की स्ट्रीट लाइट हर हाल में चालू रहे, कही भी ब्लैक स्पॉट न हो, ज़रूरत हो तो अस्थायी लाइट की व्यवस्था करें .

कार्य की स्पीड बढ़ने के लिए कार्य

सिवेज और पानी की लाइन की शिफ्टिंग के कार्यों को पूर्ण करें

बारिश में आने वाली समस्या

बरसात से पहले सिक्स लेन के ओर का थ्री लेन पूर्ण करने के लक्ष्य को पूरा करना है .

 

Previous articleप्रदेश में बहनें स्वयं एवं परिवार की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं : मुख्यमंत्री चौहान
Next articleमध्यप्रदेश में बहनें आत्म-निर्भर हो रही हैं, परिवार और समाज में बढ़ रहा उनका सम्मान : मुख्यमंत्री चौहान