कोलार में हर तरफ हरि और राम भजन

भोपाल, राजधानी के सबसे चर्चित उपनगर कोलार में वातावरण हरि भक्ति में डूबा हुआ है सभी वार्डो में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहे है। मोहल्लों में मंगलवार, शनिवार सुंदरकांड के आयोजन हो रहे है। अभी हाल में भव्य हनुमान चालीसा पाठ भी हुआ था। चुनावी वर्ष में बढ़ती धार्मिक आयोजनों की श्रंखला से स्पष्ठ हो रहा है कि जनता अभी चुनावी चर्चा से दूर है और कोरोना आपदा से बाहर निकल समाज का मनोबल बढ़ाने, सुख शांति और रोजगार, व्यापार-धंधों को पुनः स्थापित करने प्रभु की शक्तियों का सहारा ले रही है।

हमेशा राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहने वाले कांग्रेस के स्थानीय दिग्गज नेता राहुल सिंह राठौड़ भी अब गैर राजनीतिक तरीके से विशाल अखंड रामायण का पाठ कराने जा रहे है। उन्होनें दावा किया है कार्यक्रम पूर्णतः गैर राजनीतिक रहेगा, कार्यक्रम के बैनर पोस्टर में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का फोटो नहीं लगेगा। कार्यक्रम पारिवारिक वातावरण में आम जनता साथ आयोजित होगा। ये क्षेत्र का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक कार्यक्रम साबित होगा।

Previous articleप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सभी तैयारियाँ पूरी : मुख्यमंत्री चौहान
Next articleतंजानिया के प्रतिनिधि-मंडल के साथ मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण किया