राष्ट्रपति ने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और यहाँ के लोगों को स्नेहपूर्ण आतिथ्य के लिए हृदय से धन्यवाद दिया

 

रांची, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि राजभवन रांची के सुंदर परिसर में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।राष्ट्रपति दिल्ली रवाना होने से पहले राज भवन रांची के विजिटर बुक में लिखा की यहाँ पर प्रवेश करते ही इस भवन में बिताए छः वर्षों की मधुर स्मृतियों फिर से जीवंत हो गई।राष्ट्रपति ने लिखा कि मैं झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और यहाँ के लोगों को मेरे स्नेहपूर्ण आतिथ्य के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूँ ।यहाँ की टीम के सभी सदस्यों और कर्मचारियों को सराहना करती है‌। जिनसे मिलकर मुझे ऐसा लगा मैं अपने घर वापस आयी हूँ।राष्ट्रपति ने लिखा कि उन सभी के उज्जवल भविष्य के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाये ।

 

Previous articleकरियर की शुरुआत में बी ग्रेड फिल्मों में अदाकारी के दम पर फैंस के दिल जीता
Next articleमादा चीता आशा को ट्रैक कर रही कूनो वन मंडल की टीम पर बूराखेड़ा गांव में ग्रामीणों का हमला