Kolar six lane road Bhopal : जनता के सहयोग का नाज़ायज फायदा न उठाएं, काम मे तेजी लाएं: #Rameshwar_Sharma

कोलार सिक्स लेन की कछुआ चाल पर भड़के MLA रामेश्वर शर्मा बोले 5 जगहों से काम शुरू करें।

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली कोलार सिक्स लेन की समीक्षा बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिक्स लेन में हो रही लेट लतीफी पर लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी बंसल ग्रुप के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि एजेंसी जनता के सहयोग का नाजायज़ फायदा उठा रही है । जगह जगह सड़क खोद दी गयी हैं पर सड़क बनाने के लिए एजेंसी के पास पर्याप्त साधन-संसाधन ही नही है । एक प्लांट और एक सेंसर पेवर मशीन वो भी (3.5 मीटर की ) के भरोसे 15 किलोमीटर का मार्ग कैसे बनाया जाएगा ? यह तरीका ठीक नही है आज दिनांक तक एजेंसी द्वारा ट्रेफिक डायवर्सन सूचक बोर्ड नही लगाए गए, ट्रेफिक नियंत्रण के लिए एक सिंगल गार्ड नही लगाया गया, चालू मार्ग को चलने योग्य बनाने की जिम्मेदारी भी टेंडर नियमो में निहित है उसका पालन भी नही किया गया । अतिक्रमण का मलवा हटाने के लिए भी एजेंसी नगर निगम के भरोसे है उन्होंने निगम एवं अन्य विभागों की कार्यवाही के भुगतान बिल भी निर्माण एजेंसी से बसूलने को कहा । ज्ञात हो कि 222 करोड़ की लागत से बन रहे भोपाल के पहले सबसे लंबे कोलार सिक्स लेन निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था । 11 नवम्बर 2023 तक इस सिक्स लेन का कार्य पूर्ण होना है परंतु एजेंसी की कछुआ चाल को देखकर ऐसा लगता है कि नियत समय मे यह कार्य पूर्ण हो पाना मुश्किल है । सड़क निर्माण में अन्य विभागों से समन्वय की जो सबसे बड़ी परेशानी आती है वह विधायक रामेश्वर शर्मा की सक्रियता की वजह से शून्य है ।

विधायक रामेश्वर ने PWD से पूछा क्या सब ठीक चल रहा है ? अगर नही तो नोटिस दो

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अवनेंद्र सिंह एवं एसडीओ दीपक भंडारी से पूछा क्या आप बंसल ग्रुप के द्वारा किये जा रहे काम से संतुष्ट है ? क्या इस गति से नियत समय मे कार्य पूरा हो सकता है ? क्या मशीनरी रोड के हिसाब से पूरी हैं ? जवाब था नही इसपर विधायक शर्मा ने बंसल ग्रुप को नोटिस देने के निर्देश दिए ।

7.5 मीटर के तीन सेंसर पेवर से करे काम, दो प्लांट और लगाएं

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 11 नवम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के लिए 7.5 मीटर के कम से कम तीन सेंसर पेवर मशीन का उपयोग करें एवं इन सेंसर पेवर के लिए कम से कम दो अतिरिक्त प्लांट स्थापित करने की जरूरत है । यह सुझाव कंसल्टेंट द्वारा भी बंसल ग्रुप को दिया गया ।

यह सड़क 35 साल के लिए है गुणवत्ता का ध्यान रखें

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल की पहली सबसे लंबी कोलार सिक्स लेन का निर्माण तेजी से हो सर्व सुविधायुक्त है साथ ही इसकी गुणवत्ता के साथ भी कोई समझौता न किया जाए । क्योंकि इस सड़क का निर्माण अगले 35 वर्षो तक के लिए किया जा रहा है ।

निगम के सीवेज चैम्बरों में सीमेंट डालकर भूले

बैठक में उपस्थित नगर निगम सीवेज विभाग के अधीक्षण यंत्री संयोष गुप्ता ने बताया कि नगर निगम 24 घण्टे सिक्स लेन के निर्माण में पूर्ण सहयोग कर रहा है परंतु उसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा लोक निर्माण विभाग से भी हमे है । श्री गुप्ता ने विधायक शर्मा से कहा की बैरागढ़ चीचली से डी मार्ट तक अनेक चैम्बरों में सीमेंट और अन्य मलवा छोड़ दिया गया जिससे लाइन जाम हो गयी । विधायक शर्मा ने कहा कि इस तरह की गैर जिम्मेदारी बिल्कुक बर्दास्त नही की जाएगी ।

पांच जगहों पर एक साथ सड़क निर्माण कार्य किया जाए

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक अलग अलग पांच स्थानों पर एक साथ सड़क निर्माण किया जाए । 24 घंटे काम चले इसके लिए अलग अलग तीन टीम निर्माण एजेंसी सुनिश्चित करे । लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम के जल एवं सीवेज कार्य की भी अलग अलग टीम इन 24 घंटे के रोस्टर में बांटी जाए । जिससे किसी भी समय सड़क निर्माण में आने वाले किसी भी व्यवधान से समय रहते निपटा जा सके ।
दिन भर व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से करते हैं सिक्स लेन की मॉनिटरिंग
लगभग प्रतिदिन सिक्स लेन का दौरा करने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देश पर कोलार सिक्स लेन का व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है जिसमे लोक निर्माण विभाग, बंसल ग्रुप के अधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग, राजस्व, पुलिस सहित अन्य अधिकारी जुड़े है । जो पल पल की अपनी अपनी अपडेट देते हैं इस ग्रुप में सिक्स लेन से जुड़ी छोटी से छोटी समस्या का हल त्वरित किया जाता है । विधायक शर्मा 24 घण्टे कार्य की प्रगति, अपडेट और मॉनिटरिंग करते हैं।

Previous articleचीतों की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन और प्रस्तावित चीता प्रोटेक्शन फोर्स के लिए केंद्र सरकार का मिलेगा हर संभव सहयोग : केंद्रीय मंत्री यादव
Next articleविश्व की सबसे सस्ती सेमीकंडक्टर चिप बनाएगा भारत : वैष्णव