हुजूर  विधानसभा की विकास यात्रा निरन्तर जारी रहेगी- रामेश्वर शर्मा

भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा से प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा का जनसंपर्क लगातार जारी है। रामेश्वर शर्मा रोजाना जनसंपर्क के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की जनता से मिलकर आशीर्वाद ले रहे हैं। क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता भी बूथ स्तर पर घर-घर जाकर नागरिकों से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। रामेश्वर के समर्थन में चल रहे जनसंपर्क को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है। कई स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता रामेश्वर के साथ पांव-पांव चलते नजर आते हैं। बुधवार को रामेश्वर शर्मा ने हुजूर के भैरोपुर, छान व मक्सी में नागरिकों से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान नागरिकजनों सहित समर्थक व कार्यकर्ता साथ रहे। हुजूर विधानसभा में विकास के नये आयाम स्थापित करने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा का जनता ने पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद दिया । श्री शर्मा ने बताया कि हुजूर विधान सभा की विकास यात्रा निरन्तर जारी रहेगी । ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपना दूसरे चरण का जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है।

जनसंपर्क में दिखा अलग अंदाज

जनसंपर्क के दौरान रोजाना रामेश्वर शर्मा का अलग अंदाज नजर आ रहा है। कभी वो बच्चों से हाथ मिलाते नजर आते हैं, तो कभी बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। कभी क्षेत्रीय महिलाओं के साथ भजनानंद में रमे नजर आते हैं तो कभी युवाओं के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं। इस दौरान वे हरफनमौला अंदाज में हर वर्ग के नागरिकों से आत्मीयता के साथ मिलते हैं।

 

गुरुवार को इन स्थानों पर रहेगा जनसंपर्क

 

गुरुवार को हुजूर विधानसभा के संत हिरदाराम नगर मण्डल, फंदा मण्डल, एवं अटलबिहारी बाजपेयी मण्डल में रामेश्वर शर्मा का जनसंपर्क रहेगा। जनसंपर्क के दौरान वह जमुनिया छीर, कोलूखेड़ी, धामनिया, खजूरी सड़क, भाजपा संत नगर कार्यालय उद्घाटन चंचल चैराहा, संतनगर, वैष्णों माता मंदिर, इण्डस टाउन, नटराज मल्टी, नटराज ओल्ड, नटराज पार्क, नटराज सी-सेक्टर, रॉयल विला केम्पस, लिलि विला, इण्डस टाउन फेस-1,2,3, इण्डस टाउन फेस-4, इण्डस टाउन फेस-5, अनुजा विलेज, हरिगंगा नगर, आईडियल कालोनी, इण्डस टाउन मार्केट आदि क्षेत्रों की जनता से मिलेंगे।

Previous articleकहीं आप भी डिमेंशिया पीड़ित तो नहीं, यह है बीमारी के संकेत और ऐसे करें देखभाल
Next articleलैपटॉप टैबलेट इंपोर्ट के 110 आवेदनों को सरकार ने दी मंजूरी, आवेदकों में सभी दिग्गज हार्डवेयर कंपनियां हैं शामिल