झाबुआ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी।झाबुआ प्रवास पर आए चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि प्रदेश में भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी। पार्टी इस बार 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 150 सीटों पर जीतने का दावा पार्टी का ख्याली पुलाव है। पार्टी जीत के सपने देख रही है। चौहान ने कहा कि भाजपा में किसी प्रकार की कोई उठापटक नहीं है।वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोल रहे हैं, जो देशद्राेह की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन इनके कारण विदेशों में देश की छवि धूमिल नहीं किया जाना चाहिये।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना सेना बनाने के पीछे उनका मकसद प्रदेश मेें सामाजिक क्रांति लाना है। इससे महिलाओं में जागरूकता आयेगी और विकास की योजनाओं पर निगरानी रखी जा सकेगी।