आदिपुरूष की 10 हजार टिकटें तेलांगना में स्कूल के बच्चों, अनाथालय और वृद्धाश्रम फ्री में मिलेगी

aadi

मुंबई, 08 जून/ दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष की 10 हजार टिकटें तेलांगना में स्कूल के
बच्चों, अनाथालय और वृद्धाश्रम फ्री में दी जायेगी। आदिपुरुष के निर्माता कंपनी अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने सोशल मीडिया पर पर एक पोस्ट किया है। इसके माध्यम से उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म की 10,000 से ज्यादा टिकटें तेलांगना में सरकारी स्कूल के बच्चों, अनाथालय और वृद्धाश्रम में निशुल्क दी जाएंगी। पोस्ट में लिखा गया है।आदिपुरुष के सिनेमैटिक अनुभव में डूब जाइए। 10,000 से ज्यादा टिकटें सरकारी स्कूल के बच्चों, अनाथालय और वृद्ध आश्रम के लोगों को तेलंगाना में अभिषेक अग्रवाल द्वारा निशुल्क दी जाएंगी। आपको टिकट पाने के लिए यह गूगल फॉर्म भरना होगा। आइए मिलकर जय श्री राम का नारा हर दिशा में गुंजायमान करें। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में 16 जून 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा सैफ अली खान, कृति सैनन, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं।इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता, सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।

Previous articleधोनी की पहली फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ टीजर रिलीज
Next articleमनीष पॉल की वेबसीरीज रफूचक्कर का ट्रेलर रिलीज