कोको कोला से कुल्ला करने वाले प्रदेश की छवि धूमिल न करें- रामेश्वर शर्मा

 

मदिरा प्रदेश कहने वाले बयान पर 8 करोड़ जनता से माफी मांगे कमलनाथ- रामेश्वर

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा एमपी मतलब मदिरा प्रदेश की पहचान वाले बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि माँ नर्मदा की पुण्य भूमि, बाबा महाकाल की पावन धरा, शहीद चंद्रशेखर आज़ाद और संविधान निर्माता बाबा साहेब की जन्मस्थली जिसका गौरवशाली और वैभवशाली इतिहास है वह आपको मदिरा प्रदेश दिखता है, विधायक शर्मा ने कहा कि कोकोकोला से कुल्ला करने वाले प्रदेश की छवि धूमिल कर रहें है ।कमलनाथ जी को इस तरह के बयान देते समय याद रखना चाहिए कि 15 महीने की सत्ता में रहते हुए उन्होंने शराब की नई दुकान खोलने की तैयारी कर ली थी । आपके तत्कालीन वन मंत्री उमंग सिंगार का बयान आप भूल गए जब उन्होंने आपकी सरकार का बंटाधार करने वाले दिग्विजय सिंह पर शराब तस्करी का आरोप लगाया था । श्री शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता को अपमानित किया है । कमलनाथ जी आपको प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।

Previous articleमुख्यमंत्री महिदपुर के रोजगार दिवस कार्यक्रम मे शामिल हुए 
Next articleबार एसोसिएशन की हड़ताल, वकील रहे काम से विरत, शुक्रवार को भी वकील है हड़ताल पर