कोलंबिया में विमान हादसे के 40 दिन बाद चार बच्चे जिंदा पाए गए

co

बगोटा, 10 जून/ कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने शनिवार को बताया कि उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जंगल में 40 दिन बिताने वाले चार बच्चे जीवित पाए गए। श्री पेट्रो ने मई में कहा कि कोलंबियाई सशस्त्र बलों ने 13, नौ और चार साल की उम्र के तीन बच्चों और 11 महीने की उम्र के एक बच्चे को एक मई को उनके सेसना 206 हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कैक्वेटा विभाग के जंगल में जीवित पाया।

Previous articleसोमालिया के होटल पर आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत
Next articleजापान में हनेडा हवाई अड्डे पर दो विमान टकराये