वार्ड 82, “नमो हितग्राही चौपाल” मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का सफल आयोजन

jyoti mishra kolar

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर 17 सितंबर से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाये जाने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिया गया था। 31 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक नागरिको को लाभान्वित किये जाने हेतु चौपाल लगाई जा रही है। इस अभियान को हुज़ूर विधान सभा के नगरीय क्षेत्र में सार्थक बनाने की दृष्टि से विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देश पर पार्षदों की निगरानी में नगर निगम भोपाल के जोन 18 के वार्डों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत “नमो हितग्राही चौपाल” का आयोजन किया जा रहा है। आज वार्ड 82 की शासकीय प्राथमिक शाला, दामखेड़ा बी सेक्टर कोलार रोड में चौपाल लगाई गई, इस चौपाल के माध्यम से शासन की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने के लिए गरीबी रेखा के कार्ड, आयुष्मान भारत, श्रमिक कार्ड, वृद्धा एवं कल्याणी पेंशन, खाद्यान वितरण पर्ची आदि उपलब्ध कराने के लिए निगम व जिला प्रशासन के अधिकारीयों, कर्मचारी सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।वार्ड पार्षद ज्योति मिश्रा ने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एवं हमारे विधायक माननीय रामेश्वर शर्मा के निर्देश अनुसार गरीबी रेखा राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, संबल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, श्रमिक कार्ड, वृद्ध पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना इत्यादि सहित गैस पीड़ित हितग्राही को भी आयुष्मान भारत कार्ड हेतु आवेदन के लिए चौपाल का आयोजन किया गया है। जिसमें हमारे वार्ड के रहवासियों को योजनाओं के आवेदन भरने में मदद की गई. आज लगभग 250 आवेदन जमा किये गए
है।

अभियान को सफल बनाने शामिल हुए

गुड्डू भदोरिया, आर सी मालवीय, सुभाष दवे, एलके त्रिपाठी, एस के मिश्रा, पंकज गजभिये, रणवीर सिंह, वरुण पंडित, राजू कटरिया, राहुल मोरानकर श्रीमती संजू लता त्यागी, साधना शर्मा, चंचल राजपूत, बीना राठौर, किरण साहू, अतुल सक्सेना, अभिषेक सैनी, राज शर्मा, हेमंत रैकवार

Previous articleलम्पी वायरस पर मुख्यमंत्री चौहान ने समीक्षा की
Next articleNIA, ED और राज्य पुलिस की टीमों ने 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापा मारा