फिलीपींस में 65 यात्रियों को लेकर जा रही नौका में लगी आग

fili

मनीला, 18 जून/ फिलीपींस के बोहोल प्रांत में रविवार सुबह 65 लोगों से भरी नौका में आग लग गयी। फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) के प्रवक्ता अरमांडो बालिलो ने बताया कि एम/वी एस्पेरांज़ा स्टार में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे पंगलाओ द्वीप के पास आग लगी। सेबू सिटी के पीसीजी केंद्र ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पीसीजी आग के कारणों की जांच कर रहा है।

Previous articleब्राजील में बाढ़ से 11 लोगों की मौत
Next articleदिनचर्या का हिस्सा बनायें योग को : मोदी