कोलार से निकलेगी 14 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा

 

भोपाल, उपनगर कोलार में सावन माह की 25 जुलाई दिन मंगलवार को मौसम खुलते ही कोलार सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य मे तेजी देखी गई है, सर्वर्धम पुल से भोज यूनिवर्सिटी, अनुपम हॉस्पिटल के सामने से बंजारी, महाबली नगर से मंदाकिनी में कार्य तेजी से चलता दिखा है, हालांकि कोलार थाने से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाले मोड़ के सामने बन रही सीमेंट के गोल पाइप वाली नाली तक के निर्माण कार्य में रफ्तार धीमी दिखी।

हम आपको बता रहे है मध्य भारत की विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन चल रहा है। ये विशाल यात्रा पूर्व प्रोटेम स्पीकर मप्र विधानसभा और हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में निकाली जाती है।

तिरंगा यात्रा 14 अगस्त सोमवार
प्रातः 10 बजे से मुखर्जी नगर कोलार से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक निकाली जाएगी।

Previous articleधरती की आखिरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-3, अगली फायरिंग 1 अगस्त को
Next articleअनूठी प्रदर्शनी द्वारा चीन में फालुन दाफा के 24 वर्षों के दमन के बारे में खुलासा