पी डी तिवारी, कोलार
भोपाल, सोमवार को हरतालिका तीज के उपलक्ष्य में शिव एवं पार्वती की भव्य झांकी कोलार उपनगर के साईं नाथ नगर कॉलोनी डी -69 पं.पी डी तिवारी साईनाथ 80 के निज निवास पर सजाई गई जिसमें आज सा:य काल को मोहल्ले की सभी औरतें अपने-अपने थाल सजाकर शिव आराधना के लिए एकत्रित हुई एवं उन्होंने वैदिक विधि विधान से संकल्पित होकर शंकर भगवान का पूजन अर्चन किया ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को सतयुग में मां पार्वती ने शंकर भगवान को वरण करने के लिए इस कठिन व्रत को पूर्ण किया था उसी के फल स्वरुप मां पार्वती को शंकर भगवान जो की देवाधिदेव देव हैं पति रूप में प्राप्त हुए। इस व्रत को निर्जला उपवास करने वाले व्रत के रूप में भी जाना जाता है, ज्ञातव्य हो यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को प्रतिवर्ष मनाया जाता है । भगवान शंकर को प्रसन्न करने वाले व्रत के लिए भी यह व्रत जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपना पूर्ण श्रृंगार कर भगवान शंकर जी की रात्रि पर्यंत आराधना करती हैं एवं भजन कीर्तन मंगल गायन इत्यादि करती है, अगले दिन अल सुबह भोर में पूजन सामग्री एवं शिव की मूर्ति का विसर्जन विधान पूर्वक जलाशय में करती हैं यह त्योहार महिलाओं के लिए विशेष फल देने वाला है साईं नाथ नगर कोलार रोड कॉलोनी में प्रतिवर्ष यह त्यौहार महिलाएं विशेष उल्लास से मनाती है, श्रीमती वर्षा तिवारी श्रीमती शोभा सक्सेना श्रीमती ममता दीक्षित कुमारी अरणी तिवारी कुमारी नेहा दिक्षित कुमारी डॉ अदिति तिवारीMS, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती पूजा तिवारी,डां कुमारी तृप्ति अरजरिया, श्रीमती सविता अरजरिया, श्रीमती विद्यावती अरजरिया इत्यादि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।