भोपाल, कोलार हिन्दू उत्सव समिति और दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रावण दहन बंजारी कोलार में किया जायेगा, 105 फीट के रावण के साथ में कुभंकरण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई भी प्रदेश में सर्वाधिक होगी।
भव्य दशहरा उत्सव की तैयारी के लिए आज कोलार में बैठक रखी गई
कोलार हिन्दू उत्सव समिति के सचिव रविन्द्र यति ने बताया कि समिति विगत बीस वर्षों से दशहरा महोत्सव का आयोजित करती आ रही है। पुतलों को बनाने के लिए विगत १५ वर्षों से कलाकार राजस्थान से आ रहे हैं, पुतले बनाने का कार्य एक माह से लगातार जारी है और भोपाल की लगभग एक लाख से ज्यादा की संख्या मे लोग बंजारी दशहरा मैदान पर रावण दहन देखने आते है
समिति के यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण होता है लाखों की संख्या में देश-विदेश में रहने वाले लोग सीधा प्रसारण देखते हैं
कोलार दशहरा मैदान पर जयपुर और बांदा की मनमोहक आतिशबाजी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहती है
दशहरा महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाती है, आज कोलार हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय, दैनिक भास्कर समूह से जितेश राठी, सार्थक लुनावत , मुख्य आतिथ्य के रूप मे उपस्थित रहे l