प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया से अपील, ‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन, यह शांति-भाईचारे का समय’

Prime Minister Narendra Modi's appeal

 

दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को शांति का संदेश दिया है। दिल्ली में आयोजित 9वीं पी20 समिट में पीएम मोदी ने कहा कि जो हो रहा है, उसका असर सभी पड़ेगा। यह शांति और भाईचारे का समय है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद चाहे कहीं भी होता हो, किसी भी कारण से, किसी भी रूप में होता है, लेकिन वो मानवता के विरुद्ध होता है।
भारत कई वर्षों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है। लगभग 20 साल पहले, आतंकवादियों ने हमारी संसद को उस समय निशाना बनाया था, जब सत्र चल रहा था। दुनिया भी महसूस कर रही है कि यह कितना बड़ा है।
आतंकवाद दुनिया के लिए एक चुनौती है और यह मानवता के खिलाफ है। दुनिया की संसदों और उनके प्रतिनिधियों को इस पर विचार करना होगा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में कैसे मिलकर काम किया जाए।
संघर्षों और टकराव से दुनिया में किसी को फायदा नहीं हो सकता है। यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है, एक साथ आगे बढ़ने का समय है। यह समय सबके विकास और कल्याण का है।

पी-20 का मतलब है ‘पार्लियमेंट-20’। जिस तरह पिछले दिनों भारत में जी-20 समिट हुई थी, उसी तरह अब पी-20 का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उसका उद्घाटन किया।

पी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 13-14 अक्टूबर तक होगा, जिसमें जी-20 देशों के संसद अध्यक्ष और सभापति हिस्सा ले रहे हैं।

Previous articleघर के बाहर खड़े 10वीं के छात्र को बाइक सवारों ने मारे चाकू, बचाने आए दो साथी भी घायल
Next articleसर्वपितृ अमावस्या पर इंद्र योग में करें श्राद्ध कर्म, पितर प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद