घर के बाहर खड़े 10वीं के छात्र को बाइक सवारों ने मारे चाकू, बचाने आए दो साथी भी घायल

Bike riders stabbed a

 

इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में घर के बाहर खड़े 10वीं के छात्र को बाइक सवारों ने चाकू मारे। छात्र को बचाने आए उसके दो साथी भी चाकू लगने से घायल हुए हैं। बताते हैं कि आरोपित छात्र के ही दोस्त हैं। किसी बात पर तानाकसी के चलते उन्होंने हमला किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मामला गुरुवार रात अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के रेवेन्यू नगर का है। यहां रहने वाला 10वीं का छात्र मयंक वर्मा अपने साथी हेमराज और आयुष के साथ घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर आरोपित मनी और उसके साथी आए और गालीगलौज करने लगे। आरोपितों ने मयंक पर चाकू से तीन वार किए। मयंक को बचाने आए हेमराज और आयुष पर भी आरोपितों ने हमला किया, जिससे वे भी घायल हो गए। मयंक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Previous articleअब नई सरकार में होगी लोकायुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया से अपील, ‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन, यह शांति-भाईचारे का समय’