हुज़ूर प्रत्याशी चयन विवाद: कमलनाथ के बंगले पर हनुमान चालीसा पाठ कर विष्णु विश्वकर्मा ने जताया विरोध

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास के बाहर 3 घंटे तक लगातार हनुमान चालीसा पाठ कर हुज़ूर विधानसभा 155 के प्रत्याशी चयन पर पुनर्विचार की मांग पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा द्वारा की गई।

विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कर्नाटक में हनुमान कृपा से बनी है सरकार मध्य प्रदेश मे भी गदा ही चलेगी!

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दोबारा सीएम बनाने तथा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के संकल्प को लेकर विगत 3 जनवरी 2023 से हुज़ूर में 51 हज़ार हनुमान चालीसा पाठ विष्णु विश्वकर्मा के नेतृत्व में किये जा रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि विष्णु विश्वकर्मा लंबे समय से हुज़ूर से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं और जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं, पार्टी ने उनको टिकट न देकर कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया है।

चुनावी गणित

मध्यप्रदेश में 30 लाख विश्वकर्मा समाज के वोट है,1 टिकिट देने से पूरा विश्वकर्मा समाज प्रदेशभर में कांग्रेस से जुड़ेगा।

विष्णु विश्वकर्मा बोले कांग्रेस को हुजूर विधानसभा टिकट में पुनर्विचार करना चाहिए।

Previous articleराजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में युवाओं को बेचते थे, दो तस्कर गिरफ्तार
Next articleविजयादशमी पर कोलार के बंजारी दशहरा मैदान में 105 फीट के रावण का दहन