Kolar Crime news: डंपर की टक्कर से महिला की मौत

Fir copy accident kolar road bhopal

भोपाल, उपनगर कोलार पर चल रहे सिक्स लेन रोड निर्माण कार्य के चलते एक और मौत हुई है। क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके बीमा कुंज के सामने वृद्धा को बंसल कम्पनी के डंपर ने कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उसके साथ दो छोटे बच्चे थे। दोनो को कोई चोट नहीं आई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर चक्का जाम भी कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर फरार हो गया है।

बीमा कुंज परिसर में रहने वाली 58 वर्षीय मृतक महिला के परिवार में 4 लड़के है और 1 बेटी है।

 

Previous articleविराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
Next articleअब भारत में रॉकेट बनाएगी ये फेमस विदेशी कंपनी, डिफेंस सेक्टर का पहला 100 पर्सेंट एफडीआई मंजूर