Kolar six lane : अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधितों को नोटिस देने के निर्देश

 

भोपाल कलेक्टर ने कोलार सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

धूल रोकने पानी का करें नियमित छिड़काव

भोपाल: 24 नवंबर 2023

कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को कोलार सड़क निर्माण का पैदल निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम अंशुल खरे, एसडीएम आशुतोष सहित नगर निगम, प्रशासन एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार तिराहा से चूनाभट्टी, सर्वधर्म, मंदाकिनी,दानिश कुंज होते हुए आलोकधाम तक सड़क निर्माण कार्य का पैदल निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति देखी एवं कार्य को और अधिक गति देने के निर्देश दिये।उन्होंने सड़क निर्माण के कारण हो रही धूल-मिट्टी को हवा में मिलने से रोकने के लिए नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण जिस गति से हो रहा है उससे यह लगता है कि एक तरफ़ की लेन जनवरी तक तैयार हो जायेगी।

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि अभी भी कई जगह अतिक्रमण है जिन्हें हटाया जाना है। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारीयों को निर्देश दिये कि संबंधितों को अतिक्रमण हटाने के लियेप नोटिस दें। इसी के साथ संबंधित एसडीएम भी नियमानुसार कार्यवाही करें, सड़क निर्माण में अतिक्रमण वाधा नहीं बनना चाहिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये।

Previous articleBhopal collector news: एनजीटी ने भोपाल ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशनो से अतिक्रमण हटाने दिये निर्देश
Next articleMP Govt Employee News: शासकीय सेवकों का वेतन हर माह की एक तारीख तक आहरित करने के निर्देश